Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / केवीआईसी ने एक हजार से अधिक निजी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी की

केवीआईसी ने एक हजार से अधिक निजी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी की

नई दिल्ली 11 जून।खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग(केवीआईसी) ने उसके नाम का दुरूपयोग करने और खादी के नाम से उत्‍पाद बेचने के लिए अब तक एक हजार से अधिक निजी प्रतिष्‍ठान को नोटिस जारी किया है।

केवीआईसी के अध्‍यक्ष विनय कुमार सक्‍सेना ने आज कहा कि दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने खादी प्राकृतिक पेंट के नाम से उत्‍पादन करने और बेचने के आरोपी गाजियाबाद के एक व्‍यवसायी को ऐसी गतिविधियों को तत्‍काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है।उन्होने कहा कि खादी प्राकृतिक पेंट एक अनूठे प्रकार का पेंट है, जिसका उत्‍पादन गाय के गोबर से किया जाता है। इसे केवीआईसी ने विकसित किया है। फंगस और जीवाणु रोधी इस पेंट का शुभारंभ सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने गत 12 जनवरी को किया था।

उन्होने कहा कि यह पेंट तेजी से लोकप्रिय हुआ और देश के विभिन्‍न भागों से बडे पैमाने पर इसके लिए आर्डर प्राप्‍त हो रहे हैं।उन्होने कहा कि केवीआईसी ने खादी प्राकृतिक पेंट के उत्‍पादन या विपणन के लिए किसी भी बाहरी एजेंसी की सेवाएं नहीं ली हैं।