Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ को मात्र 54.55 प्रतिशत रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति

छत्तीसगढ़ को मात्र 54.55 प्रतिशत रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति

रायपुर, 07 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा कि राज्य को भारत सरकार द्वारा आबंटित कोटे के विरूद्ध मात्र 54.55 फीसद रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति उर्वरक निर्माता प्रदायक कम्पनियों द्वारा की गई है।

राज्य सहकारी विपणन संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य को 06 जुलाई की स्थिति में 4 लाख 53 हजार 457 टन रासायनिक उर्वरक की प्राप्ति हुई है, जो कि आबंटित कोटे 8 लाख 31 हजार 343 टन का 54.55 प्रतिशत है।राज्य को 4 लाख 14 हजार 251 टन यूरिया के आबंटन के विरूद्ध मात्र 2 लाख 35 हजार 560 टन यूरिया की आपूर्ति हुई है, जो आबंटन कोटे का मात्र 56.86 प्रतिशत है। इसी प्रकार डीएपी उर्वरक 2 लाख 42 हजार 27 टन के विरूद्ध एक लाख 22 हजार 885 टन की आपूर्ति हुई है, जो आबंटन का 50.77 प्रतिशत है।

विपणन संध के अनुसार  एनपीएएस उर्वरक 90 हजार 582 टन के कोटे के विरूद्ध 49 हजार 556 टन तथा एमओपी उर्वरक 84 हजार 484 टन के विरूद्ध 45 हजार 756 टन प्राप्त हुआ है। खरीफ सीजन 2021 के लिए अप्रैल माह से अब तक आबंटन के विरूद्ध रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की कमी के चलते केन्द्रीय रासायन एवं उर्वरक मंत्रालय से छत्तीसगढ़ के लिए आबंटित कोटे के अनुरूप उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह राज्य विपणन संघ द्वारा किया गया है।

दरअसल राज्य में उर्वरकों की भारी किल्लत की वजह से किसानों ने कई जगहों पर सड़कों पर विरोध जताया है।भाजपा इसे लेकर लगातार हमलावर रही है।पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह इस मसले पर प्रेस कान्फ्रेंस कर केन्द्र का बचाव करते हुए भूपेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके है।