कोलकाता 26 अक्टूबर। अंडर-17 फीफा विश्वकप फुटबॉल में स्पेन और इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गए हैं।
पहले सेमीफाइनल में कल नवी मुंबई में स्पेन ने माली को 3-1 से हरा कर चौथी बार फाइनल में जगह बनाई।उधर इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता में बड़ा उलट-फेर करते हुए तीन बार के चैंपियन ब्राजील को 3-1 से हराया।
फाइनल मैच शनिवार को यहां कोलकाता में स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।