Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कृषि मंडियों में सी मार्ट बाजार की स्थापना की मंजूरी

कृषि मंडियों में सी मार्ट बाजार की स्थापना की मंजूरी

रायपुर 20 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के जिला मुख्यालयों की मंडियों में भूमि की उपलब्धता के आधार पर छत्तीसगढ़ बाजार (सी-मार्ट) की स्थापना राज्य विपणन विकास निधि से किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिष्द की आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।सी-मार्ट में प्रदेश के विभिन्न शासकीय-अर्धशासकीय संस्थाओं, गौठानों, स्व-सहायता समूहों, कृषि उत्पादक संगठनों के माध्यम से राज्य के कृषकों, कामगारों, शिल्पकारों, बुनकर इत्यादि के द्वारा उत्पादित सामाग्री के विपणन तथा उसकी ब्राडिंग के साथ-साथ उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर सामग्री क्रय करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

इसमें एग्री बिजनेस से संबंधित उत्पाद जैसे बीज,खाद, कृषि यंत्र, कृषि उपकरण, पम्प, मल्टीप्लैक्स, मनोरंजन सुविधा के साथ-साथ कृषकों के दैनिक उपयोग की सामग्री के विक्रय की व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादकों को विपणन की सुविधा कुटिर उद्योग का बढ़ावा तथा कृषकों की आय में वृद्धि करना है।