Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मेडिकल कालेज अधिग्रहण में आरोप निराधार – चौबे

मेडिकल कालेज अधिग्रहण में आरोप निराधार – चौबे

रायपुर 27 जुलाई।छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर एक समाचार पत्र में छपी खबर में लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

श्री चौबे ने इस बारे में आज पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार को लाभ पहुंचाने की दूर दूर तक कोई बात नही है,यह तो पूरे छत्तीसगढ़ को फायदा पहुंचाने की बात है।एक मेडिकल कालेज को स्थापित करने में 500 करोड़ रूपए तक खर्च होते है,यह बना बनाया है और 150 सीटों की एमसीआई से मान्यता भी मिली है।

उऩ्होने कहा कि आधी से भी कम कीमत पर इसका अधिग्रहण हो रहा है।वहीं कांग्रेस नेता रायपुर के महापौर एजाज ढ़ेबर ने तीखे ट्वीट में कहा कि पूंजीपति मित्रों को देश बेचने वालों को, निजी उपक्रम को शासकीय करने पर आपत्ति तो होगी ही।