Wednesday , January 15 2025
Home / MainSlide / डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में कमलप्रीत कौर छठे स्थान पर रहीं

डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में कमलप्रीत कौर छठे स्थान पर रहीं

तोक्यो 02 अगस्त।डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में कमलप्रीत कौर छठे स्थान पर रहीं।

कमलप्रीत का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर रहा। डिस्कस थ्रो स्पर्धा में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का ये ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमरीका की वेलारी ऑलमन के नाम रहा।

हॉकी में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने क्वार्टर फाइनल में 3 बार की ओलिंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से पराजित किया। भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। गुरजीत ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर कहा कि टीम ने इतने सालों में जो मेहनत की है ये उसी का परिणाम है।

घुड़सवारी के जंपिंग इवेंट के फाइनल में फौवाद मिर्जा 23वें स्थान पर रहे। फौवाद 20 वर्षों में पहले ऐसे घुड़सवार हैं, जो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।निशानेबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह और संजीव राजपूत फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। ऐश्वर्य प्रताप सिंह ट्रायल में 21वें स्थान और राजपूत 32वें स्थान पर रहे।

दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। वह अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहीं।