श्रीनगर 08 अगस्त।जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के प्रति कोई दया नहीं बरती जाएगी।
श्री सिन्हा ने कुलगाम जिले के दूर-दराज के इलाके कुंड में कहा कि सईद सिमनानी जैसे सूफियों और संतों की भूमि पर हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इन्होंने शांति को बढ़ावा देने और हिंसा समाप्त करने के लिए अपना खून और पसीना बहाया है।उन्होंने कहा कि प्रशासन संतों और सूफियों की भूमि कश्मीर में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हिंसा के रास्ते पर चलने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने इमामों और खतीबों से बच्चों पर नजर रखने को कहा जिससे वे गलत रास्ते पर नहीं चले जाए। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ तत्व और पड़ोसी देश कश्मीर में शांति नहीं चाहते।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India