Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर मोदी से मिले नीतीश,तेजस्वी

जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर मोदी से मिले नीतीश,तेजस्वी

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 23 अगस्त।देश में जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा राज्य सरकार में मंत्री जनक राम शामिल थे। श्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी मांगें सुनी,लेकिन उन्होने इस मसले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नही दी।

उन्होने कहा कि शि़ड्यूल कास्ट, शिड्यूल ट्राइव, ओबीसी, इबीसी, माइनॉरिटीज हर तरह की बात हम लोगों ने रखी। वो एक-एक चीज के बारे में सब बात उन्होंने कहा कि अगर यह हो जाएगा न तो सब की स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाएगी और उचित निर्णय लिया जा सकेगा। क्योंकि अभी जितनी संख्या उस हिसाब से किन्ही को उसका लाभ नहीं मिल रहा।