रायपुर 14 सितम्बर।रायपुर जिले में भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर सौरभ कुमार ने प्रभावित क्षेत्र में तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए है।
इसी तारतम्य में आज नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए एवं सिकासेर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण आम नागरिकों को होने वाली संभावित जानमाल की हानि से बचाव तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को खाली कराए जाने हेतु नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा सघन मुनादी कराई गई।नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से नदी, नदी तटबंध, पुल एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से मना किया गया। नदी, पुल में फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, सेल्फी लेने एवं तैराकी करने से मना किया गया।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्र.15 के देवार पारा के बाढ़ प्रभावित 80 परिवारों को नगर के सोमवारी बाजार में निर्मित शेड में व्यवस्थापित किया गया है।इसी तरह वार्ड क.16 के बाढ़ प्रभावित परिवारों को शासकीय प्राथमिक शाला, सोमवारी बाजार एवं कृषि उपज मंडी नवापारा में व्यवस्थापित किया गया है।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के राजस्व विभाग, जल विभाग, विद्युत विभाग एवं स्वच्छता विभाग के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन हेतु स्टैण्ड बाय में रखा गया है, जिससे आम नागरिकों को होने वाली जानमाल की हानि से बचाव किया जा सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India