Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने की विराट ने की घोषणा

ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने की विराट ने की घोषणा

नई दिल्ली 16 सितम्बर।विराट कोहली ने ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍व कप के बाद इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है।

दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक विराट कोहली ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍व कप के बाद इस फार्मेट की टीम इंडिया के कप्‍तान नहीं रहेंगे।सोशल मीडिया पर आज शाम एक पोस्‍ट के जरिए कोहली ने इसकी जानकारी दी। कोहली ने कहा अपने ऊपर लगातार बढ़ते दवाब की वजह से उन्‍होंने ये कदम उठाया है। चेज मास्‍टर के नाम से मशहूर कोहली ने साफ किया है कि वह बतौर बल्‍लेबाज ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे। वह भारतीय टेस्‍ट और वनडे टीम की कप्‍तानी भी जारी रखेंगे।

श्री कोहली ने कहा कि कप्‍तानी छोड़ने के बारे में उन्‍होंने मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री, बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह को जानकारी दे दी है। कोहली ने अब तक  तक 45 टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में टीम इंडियाकी कप्‍तानी की है। इनमें से 27 में टीम को जीत मिली है।