Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रमन ने कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर कसा तंज

रमन ने कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर कसा तंज

रायपुर 02 अक्टूबर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच कांग्रेस विधायकों के लगातार दिल्ली दौरे पर तंज कसा हैं।

डा.सिंह ने आज ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में “कांग्रेस का कॉमेडी सर्कस” जारी है! ढाई साल से प्रदेश की जनता कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पिस रही है, सारे काम बंद हो गये हैं। आज प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता देख रही है कि कैसे कांग्रेस ने प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है।

श्री चन्द्राकर ने ट्वीट कर कहा कि..माननीय मुख्यमंत्री जी (छत्तीसगढ़ कांग्रेस) दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ शासन (कांग्रेस) का एक सचिवालय खोला जाना चाहिए…ताकि छत्तीसगढ़ के माननीय मंत्री एवं माननीय विधायक गण वहीं से अपने क्षेत्र की “तथाकथित” रूप से सेवा कर सकें… आजकल माननीय लोगों की दिल्ली में खूब “परेड” हो रही है..?