Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गैर-आवंटित बिजली का उपयोग उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करने के लिए करें- केन्द्र

गैर-आवंटित बिजली का उपयोग उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करने के लिए करें- केन्द्र

नई दिल्ली 12 अक्टूबर।केन्‍द्र ने राज्‍यों से कहा है कि वे केन्‍द्रीय बिजली उत्‍पादन संयंत्रों की गैर-आवंटित बिजली का उपयोग केवल अपने उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए करें।

बिजली मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि कुछ राज्‍य उपभोक्‍ताओं की जरूरत के अनुरूप बिजली की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं और बार बार लोड शैडिंग कर रहे हैं। वे उच्‍च दामों पर बिजली दूसरे राज्‍यों को भी बेच रहे हैं।यह अनुचित हैं।

मंत्रालय के अनुसार केन्‍द्रीय बिजली उत्‍पादन संयंत्रों की 15 प्रतिशत बिजली गैर-आवंटित रहती है, जिसे केन्‍द्र सरकार राज्‍यों के उपभोक्‍ताओं की जरूरत के अनुसार आवंटन करती है।