Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे किशोर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे किशोर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

रायपुर, 22 अक्टूबर।लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के आदिवासी किशोर शैलेंद्र को आज पुलिस बल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही ‘गार्ड ऑफ ऑनर’  दिया गया।

श्री बघेल ने शैलेंद्र जीवन-संघर्ष के बारे में मीडिया से जानकारी मिलने पर आज उन्हें रायपुर बुलवाकर आईजी-एसपी कान्फ्रेस के दौरान मुलाकात की।उन्होंने श्री शैलेन्द्र और उनके पिता को अपने साथ भोजन पर भी आमंत्रित किया।

श्री बघेल ने शैलेन्द्र को कान्फ्रेंस में उपस्थित मंत्री द्वय रविन्द्र चौबे एवं ताम्रध्वज साहू तथा अधिकारीगण मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का परिचय कराया।शैलेन्द्र की पसंद पर मुख्यमंत्री ने उसे खूब सारी चॉकलेट दी और अपने हाथों से मिठाई भी खिलायी।