Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोविड के सौ करोड 59 लाख से अधिक लगे टीके

कोविड के सौ करोड 59 लाख से अधिक लगे टीके

नई दिल्ली 22 अक्टूबर। राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक सौ करोड 59 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल 61 लाख 27 हजार से अधिक टीके लगाए गए। कल 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए जबकि 18 हजार रोगी स्‍वस्‍थ हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 98.16 प्रतिशत हो गई है।

इस समय एक लाख 75 हजार से अधिक रोगियों का उपचार चल रहा है। अब तक तीन करोड 35 लाख 14 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कल 231 लोगों की मृत्‍यु के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या चार लाख 53 हजार 42 हो गई है।