Saturday , October 18 2025

योगी ने जीका वायरस से की अतिरिक्त सतर्क रहने की अपील

लखनऊ 07 नवम्बर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर लोगों से अतिरिक्त सतर्क रहने की अपील की है।

सरकार ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कानपुर में एक इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित किया है। कानपुर जिले में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 79 तक पहुंच गई है और कल 13 और मरीजों में इसके लक्षण पाए गए थे।

मुख्यमंत्री श्री योगी ने कल अधिकारियों से प्रत्‍येक मरीज की लगातार निगरानी करने को कहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम को परीक्षण के लिए और उन्हें अपने परिवेश को साफ रखने की सलाह देने के लिए कमांड सेंटर में तैनात किया गया है जो चौबीसों घंटे काम करते हुए स्थिति पर नजर रख रही है। कानपुर के जिलाधिकारी विशाल जी ने कहा कि टीम भी लोगों को वायरस, इसके प्रसार और लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर मदद कर रही है।