Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सीआरपीएफ जवान के गोली चलाने से चार जवानों की मौत,तीन घायल

सीआरपीएफ जवान के गोली चलाने से चार जवानों की मौत,तीन घायल

रायपुर 08 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज भोर में सीआरपीएफ के एक जवान द्वारा सो रहो साथी जवानों पर गोली चला देने से चार जवानों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में स्थित 50वीं बटालियन सीआरपीएफ के लिंगनपल्ली शिविर में जवान रीतेश रंजन ने तड़के अचानक सो रहे साथी जवानों पर गोली चला दी जिसमें सात जवान घायल हो गए जिन्हे उन्हें पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्राचलम प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।जहां चार जवानों धनजी,राजीव मंडल, राजमणि कुमार यादव एवं धर्मेंद्र के.आर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

तीन घायल जवानों धनंजय केआर सिंह,धर्मात्मा कुमार एवं मलयरंजन महाराणा को उपचार चल रहा हैं। इनमें से दो घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है। मृतक चार जवानों में से तीन बिहार और एक पश्चिम बंगाल से हैं।

छत्तीसगढ़ सेक्टर के आईजी सीआरपीएफ एवं  एडिशनल एसपी कोंटा लिंगनपल्ली कैंप पहुंच चुके हैं। आरोपी जवान रितेश रंजन को सुबह 04:00 बजे से अपनी संतरी ड्यूटी करनी थी।आरोपी ने साथी जवानों पर क्यों गोली चलाई इसकी फिलहाल अभी तक जानकारी नही मिल पाई है।