नई दिल्ली 10 नवम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना को बहाल करने और आगे जारी रखने की अनुमति दे दी है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि दो वर्ष के लिये 20-21 और 21-22 तक जहां तक एमपी-लैड की स्कीम को मंत्रिमंडल द्वारा तय किया गया था कि उसके धन का उपयोग कोविड की लड़ाई के लिये किया जायेगा और आज आर्थिक स्थिति में सुधार को देखते हुए जिस तरह से इकोनॉमिक रिकवरी भी हुई है, 2021-22 की शेष अवधि के लिये एमपी-लैड की स्कीम को कार्यान्वित करने का निर्णय किया गया है।
उन्होने बताया कि इससे प्रत्येक सांसद को उनको दो-दो करोड़ रूपये की किश्त आवंटित की जायेगी। लेकिन जो बाकी के तीन वर्ष रहते हैं 2022-23 से लेकर 25-26 तक, उस समय के लिये पांच-पांच करोड़ रूपये की पूरी किश्त सांसदों को अपने क्षेत्र के विकास के लिये दी जायेगी।
श्री ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का भी फैसला किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India