Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारतीय फिल्म विशिष्ट व्यक्ति पुरस्कार हेमामालिनी को

भारतीय फिल्म विशिष्ट व्यक्ति पुरस्कार हेमामालिनी को

शिमला 18 नवम्बर।भारतीय फिल्‍म विशिष्‍ट व्‍यक्ति पुरस्‍कार हेमामालिनी और प्रसून जोशी को दिया जाएगा।

सूचना और प्रसारण मत्री अनुराग ठाकुर ने आज यहां संवाददाता सम्‍मेलन में इन पुरस्‍कारों की घोषणा की।उन्‍होंने कहा कि दशकों से भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में अपनी कला से पीढी दर पीढी दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध किया।उन्‍होंने कहा कि हेमा मालिनी और प्रसून जोशी भारतीय सिनेमा के प्रतीक हैं,जिनकी दुनियाभरमें प्रशंसा और सम्‍मान किया जाता है।

उन्‍होंने कहा कि यह पुरस्‍कार गोवा में 52वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में प्रदान किया जाएगा। फिल्‍म महोत्‍सव 20 से 28 नवंबर तक चलेगा।

श्रीमती हेमा मालिनी अभिनेत्री, लेखिका,निदेशक, निर्माता, नर्तकी और राजनीतिज्ञ हैं। प्रसून जोशी को तारे जमी पर तथा चटगांव के लिए उन्‍हें दो बार सर्वश्रेष्‍ठगीतकार के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से नवाजा जा चुका हैं।