रायपुर 23 नवम्बर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आरोप लगाया हैं कि भूपेश सरकार की लापरवाही से राज्य में चालू वित्त वर्ष में वित्त गरीबों के लिए सात लाख 82 हजार प्रधानमंत्री आवास नही बन पायेंगे।
डा.सिंह ने आज केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय(ग्रामीण आवास शाखा) के राज्य के अपर मुख्य सचिव को गत 17 नवम्बर को भेजे पत्र को ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन के कारण गरीबों के घर नहीं बन पाएंगे।
उन्होने कहा कि मंत्रालय का पत्र पढ़िए और अंदाजा लगाइए कैसे भूपेश सरकार राज्य के गरीबों की उम्मीदों की हत्या कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण पीएम आवास के 2021-22 में आवंटित 7,81,999 घर अब नहीं बन पाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India