Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / तृणमूल को अलविदा कर मुकुल राय भाजपा में हुए शामिल

तृणमूल को अलविदा कर मुकुल राय भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्‍ली 03 नवम्बर।तृणमूल कांग्रेस को कुछ दिनो पहले अलविदा करने वाले पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे नजदीकी नेता मुकुल राय आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी में उनका स्‍वागत किया।भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय ने पत्रकारों से कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता में आएगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व में काम करने का गर्व है।उन्‍होंने कहा कि भाजपा साम्‍प्रदायिक नहीं बल्कि धर्म निरपेक्ष है और निकट भविष्‍य में पश्चिम बंगाल में वह सत्ता में जरूर आएगी।

श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘मुकुल रॉय के अनुभव का भाजपा को लाभ मिलेगा।उन्होने कहा कि मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रहे हैं और उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।रॉय ने प्रभावशाली तरीके से माकपा के 30 वर्षों के शासन के दौरान जारी ज्यादती के खिलाफ संघर्ष किया और उस समय माकपा के आतंक को समाप्त करने में हिम्मत से लड़े।