Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश रक्षा के क्षेत्र में हो रहा है आत्मनिर्भर – राजनाथ

देश रक्षा के क्षेत्र में हो रहा है आत्मनिर्भर – राजनाथ

देहरादून 15 दिसम्बर।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश रक्षा के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर हो रहा है और सेना आज हर मोर्चे पर पूरी क्षमता के साथ खडी है।

श्री सिंह ने आज यहां के गुनियाल में सैन्‍य धाम की आधारशिला रखते हुए कहा कि भारत विश्‍व में एक मजबूत और शक्तिशाली देश के रूप में आगे आ रहा है।उन्होने कहा कि पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन समस्‍या का समाधान प्रधानमंत्री द्वारा किया जा चुका है।

इस मौके पर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि राज्‍य सरकार पूरे समर्पण के साथ सैन्‍य धाम का निर्माण कर रही है। इससे युवाओं को राष्‍ट्र सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी।