चेन्नई/मुबंई 01 जनवरी। तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 10 जनवरी तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। तब तक प्ले, नर्सरी और पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। प्रदर्शनी और पुस्तक मेले स्थगित रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मॉल, थियेटर, शो-रूम, कपड़े की दुकानें और रेस्त्रां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक बैठकों पर प्रतिबंध रहेगा। विवाह समारोह में अधिकतम 100 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में गहन निगरानी रखी जाएगी।
इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज कहा कि अगर कोविड मरीजों की संख्या बढती रही तो राज्य में सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना से संक्रिमत पाए गए है और हाल ही में विधानसभा सत्र की अवधि में कटौती करनी पड़ी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India