Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 279 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 279 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 01 जनवरी। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 279 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 73 नए मरीज मिले हैं जबकि बिलासपुर में 58,रायगढ़ में 50,दुर्ग में 24,कोरबा में 16,जशपुर में 12,जांजगीर में 11 मरीज मिले हैं।इस दौरान रायपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1017 हो गई है।

इस दौरान 30 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। राज्य में आज 23 हजार 590 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य के नौ जिलों में कोरोना का आज कोई नया मरीज नही मिला।