Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कम सैम्पल की जांच के बावजूद कल से ज्यादा मिले संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में कम सैम्पल की जांच के बावजूद कल से ज्यादा मिले संक्रमित मरीज

रायपुर 02 जनवरी।छत्तीसगढ़ में कम सैम्पल की जांच के बावजूद कल से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले   हैं।पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 290 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 90 नए मरीज मिले हैं जबकि बिलासपुर में 52,कोरबा में 40,रायगढ़ में 37,दुर्ग में 33, जांजगीर में 11 मरीज मिले हैं।इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1273 हो गई है।

इस दौरान 34 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। राज्य में आज 15 हजार 978 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य के 12 जिलों में कोरोना का आज कोई नया मरीज नही मिला।नए मरीजों के लगातार मिलने पर राज्य की औसत पाजिटिविटी दर 1.81 प्रतिशत पर पहुंच गई है।