Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / शासकीय कार्यालयों एवं निजी संस्थानों में वर्क फ्राम होम के निर्देश

शासकीय कार्यालयों एवं निजी संस्थानों में वर्क फ्राम होम के निर्देश

रायपुर 12 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राजधानी समेत राज्यभर में केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यालयों एवं निजी संस्थानों में वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने शासकीय कार्यालयों, निजी संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों,तथा केन्द्र शासित कार्यालयों जैसे बैंक,बीमा कम्पनी एवं डाकघरों में आवश्कतानुसार वर्क फ्राम होम पध्दति से काम करने के निर्देश जारी किए है।

उन्होने कहा हैं कि यह निर्देश चिकित्सा सेवाओं,पानी आपूर्ति,स्वच्छता,बिजली आपूर्ति,अग्निशमन सेवाएं,कानून व्यवस्था एवं अतिआवश्यक सेवाओं पर लागू नही होंगे।