Friday , April 18 2025
Home / MainSlide / पश्चिम बंगाल में नगर निकाय चुनाव 12 फरवरी तक टले

पश्चिम बंगाल में नगर निकाय चुनाव 12 फरवरी तक टले

कोलकाता 15 जनवरी।पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण में तेज वृद्धि को देखते हुए नगर निकाय चुनाव 12 फरवरी तक टालने का फैसला किया है।

आसनसोल, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और चन्दननगर नगर निगम के चुनाव 22 जनवरी को होने थे।

कलकत्‍त्ता उच्च न्यायालय ने कल राज्य चुनाव आयोग को संक्रमण की तेज वृद्धि देखते हुए नगर निकायों के चुनाव चार से छह सप्ताह तक टालने पर विचार करने को कहा था।