कोरबा 17 फरवरी।केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव रघुराज माधव राजेंद्रन ने आज यहां स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशन हब में पहुंचकर प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
संयुक्त सचिव ने प्रयास विद्यालय पहुंचकर वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों और शिक्षकों की जानकारी ली।श्री राजेंद्रन ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये आकर्षक रंगोली और पोस्टरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रयास स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने और सफल होने के लिए प्रोत्सहित किया। श्री राजेंद्रन ने छात्र-छात्राओं से आवासीय विद्यालय में मिलने वाली पढ़ाई की सुविधाओं सहित रहने और खाने-पीने की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान संयुक्त सचिव श्री राजेंद्रन को कक्षा बारहवीं विज्ञान विषय की छात्रा कुमारी दानी निषाद ने अपने हाथों से बनाई हुई श्री राजेन्द्रन की स्कैच भेंट किया।
प्रयास में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने संयुक्त सचिव को बताया कि प्रयास स्कूल में पढ़ने-लिखने, रहने-खाने, सुरक्षा-स्वास्थ्य आदि सभी सुविधाएं शासन द्वारा प्रदान की जा रही है। इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विशेष तौर पर तैयारी करवायी जा रही है।सभी विषयों की अच्छे से तैयारी करवाई जाती है। डाउट क्लास के माध्यम से कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझाया जाता है। साथ ही शिक्षकों द्वारा सभी विद्यार्थियों को अच्छे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India