नई दिल्ली 06 नवम्बर।वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि सरकार बैंकिंग प्रणाली में असंतुलन दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री जेटली ने आज यहां पंजाब नेशनल बैंक के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि केन्द्र अर्थव्यवस्था के विकास में मदद के लिए बेहतर बैंकिंग प्रणाली बनाने के वास्ते काम कर रहा है।उन्होने कहा कि..देश के विकास के लिए यू आल्सो सपोर्ट दा ग्रोथ और उस ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए आपको इंडस्ट्री को भी सपोर्ट करना है और इंडस्ट्री के साथ-साथ आपको इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सपोर्ट करना है..।
उन्होने कहा कि वित्तीय लाभ कमाने के अलावा पंजाब नेशनल बैंक को सामाजिक जिम्मेदारी लेनी होगी ताकि दूरदराज के इलाकों में लोगों को बैंकिंग प्रणाली से आसानी से जोड़ा जा सके।पंजाब नेशनल बैंक ने इस साल 25 हजार करोड़ डिजिटल भुगतान का लक्ष्य रखा है।