लंदन 24 फरवरी।उत्तर अंटलांटिक संधि संगठन(नाटो) ने कहा है कि वह यूक्रेन के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।
नाटो महासचिव जेंस स्टोलनबर्ग ने टेलिविज़न पर एक वकतव्य में कहा कि नाटो के सहयोगी देश यूरोपीय संघ और दुनियाभर में अन्य देशों के साथ निकट समन्वय बनाकर रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बात करके समर्थन की पेशकश की है। एक वकतव्य में बोरिस जॉनसन ने कहा कि रूस ने यूरोप में युद्ध छेड़ दिया है और बिना किसी उकसावे या वाजिब कारण के एक मित्र देश पर हमला किया है। तुर्की ने भी यूक्रेन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि वह यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता को अपना समर्थन जारी रखेगा।
यूरोपीय आयोग के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने टेलिविज़न पर संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति पुतिन यूरोप को लड़ाई में खींचने के लिए जिम्मेदार हैं और यूरोपीय संघ रूस पर नए प्रतिबंध लगाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India