Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मणिपुर में पहले चरण के मतदान के लिए केवल तीन दिन शेष

मणिपुर में पहले चरण के मतदान के लिए केवल तीन दिन शेष

इम्फाल 25 फरवरी।मणिपुर में पहले चरण के मतदान के लिए केवल तीन दिन शेष है। राजनीतिक दलों ने मदताताओं को लुभाने के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

सभी राजनीतिक दल मतदाताओं तक पहुंचने और उन्‍हें अपने उम्‍मीदवारों को वोट देने के लिये प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच, मणिपुर विधानसभा के आगामी आम चुनाव के सम्‍बन्‍ध में अर्धसैनिक बल और राज्‍य पुलिस के जवानों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।

राज्‍य में किसी भी हिंसा की घटना से बचने के लिये पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन तेज कर दिया गया है। दूसरी ओर पर्वतीय जिलों के दूर-दराज के क्षेत्रों में मतदान कर्तव्‍यों के लिये तैनात मतदान अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने मतदान के सफल आयोजन के लिये मतदान केन्‍द्रों की यात्रा शुरू कर दी है। पांच चुनावी जिलों की 38 विधानसभा सीटों के लिये पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को होगा।