नई दिल्ली 22 मार्च।आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) की तीन इकाइयों के लिए नई निवेश नीति, एनआईपी-2012 के विस्तार को मंजूरी दे दी है।
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड– कोल इंडिया लिमिटेड,एनटीपीसी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की संयुक्त उद्यम कंपनी है।ये तीनो कम्पनियां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में यूरिया की मांग को पूरा करती हैं और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तकनीकों से सात राज्यों के लिए कार्य कर रही है।
फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की गोरखपुर और सिंदरी इकाइयों तथा हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड की बरौनी इकाई को 12 लाख 70 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता के साथ गैस से चलने वाले नए यूरिया संयंत्र स्थापित कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India