Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत ने इंग्लैंड को चार-तीन से दी शिकस्त

भारत ने इंग्लैंड को चार-तीन से दी शिकस्त

भुवनेश्‍वर 04 अप्रैल। एफ.आई.एच. प्रो लीग हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्‍लैंड को चार-तीन से हरा दिया।

भारत की ओर से ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने मैच में तीन गोल दागे। इस जीत के बाद भारत तालिका में 10 मैच में 21 अंकों के साथ पहले स्‍थान पर है।

भारत का अगला मुकाबला 14 और 15 अप्रैल को जर्मनी की टीम से होगा।