Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत पांच जिन्दा जले

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत पांच जिन्दा जले

राजनांदगांव 22 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बीती रात्रि खैरागढ़ रोड पर एक कार में पुलिया से टकराने के बाद आग लगने से उसमें सवार चार महिलाओं समेत पांच लोग जिन्दा जल गए।

मिली जानकारी के अनुसार ठेलकाडीह थानांतर्गत सिंगारपुर के पास लगभघ मध्य रात्रि में पुलिया से टकराने के बाद कार में आग लग गई जिससे उसमें सवार सुभाष जी कोचर (60),श्रीमती कांति देवी कोचर(58),भावना (रानी) कोचर(35) कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर(25), एवं पूजा कोचर(22) की जिन्दा जलकर मौत हो गई। कोचर परिवार एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था,जब यह दुर्घटना हुई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना ठेलकाडीह की पुलिस एवं एसडीओपी खैरागढ़ रात में मौके पर पहुंचे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है।