Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में योग दिवस की रही धूम

छत्तीसगढ़ में योग दिवस की रही धूम

रायपुर 21 जून।आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के हर जिले में आज विशेष आयोजन किए गए।सभी ने जीवन को रोगमुक्त और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से दैनिक जीवन में नियमित योगाभ्यास को शामिल करने के संकल्प के साथ मनोयोग से योग किया।

योग दिवस पर राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में विशेष आयोजन हुए, जहां महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्गों सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योग के विभिन्न अभ्यास किए।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विशेष बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन “मानवता के लिए योग” की थीम पर चंदखुरी में हुआ, जहां 12 सौ से भी अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ योग किया।

छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास के मुख्य आतिथ्य में रायपुर के दूधाधारी मठ परिसर में “मानवता के लिए योग” की थीम पर आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष विवेक ढांड सहित सायकस योग समूह के सदस्यों ने रायपुर में योग मुद्राएं की। न्यायधानी बिलासपुर में बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में योग फॉर ह्यूमिनिटी की थीम पर आयोजन हुआ।

जांजगीर-चांपा जिला में संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भीमा तालाब, जाज्वल्य देव द्वार जांजगीर में हुआ। रायगढ़ में जिला स्टेडियम में ’मानवता के लिए योग’ थीम पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। यहां उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में लोगों ने योग्याभ्यास के दौरान विभिन्न आसन किए।

योग दिवस को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल दिखा, हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर योगाभ्यास किए और योग को स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी बताया। योग दिवस पर स्वस्थ जीवन के प्रति समर्पित होकर सभी ने योगाभ्यास किया। योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, योग समितियों के सदस्यों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों ने योग की विभिन्न मुद्राएं की। इस अवसर पर पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, विपरीतकर्णी, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि योग्याभ्यास किए।