Thursday , December 26 2024
Home / Uncategorized / NHAI में नौकरी का पाने का अंतिम मौका, जल्द करे अप्लाई

NHAI में नौकरी का पाने का अंतिम मौका, जल्द करे अप्लाई

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर के 50 पदों पर नौकरियां निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स NHAI के ऑफिशियल पोर्टल nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
NHAI Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया:- उम्मीदवारों का चयन UPSC द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विसेज (ES) परीक्षा (सिविल), 2021 में अंतिम योग्यता (लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण) के आधार पर की जाएगी. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. NHAI Recruitment 2022: पदों का विवरण:- डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के कुल पदों की संख्या – 50 पोस्ट यूआर के लिए – 28 पद एससी के लिए – 1 पद एसटी के लिए – 1 पद ओबीसी के लिए – 20 पद