कोलकाता 17 नवम्बर।भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का भी खेल बारिश के कारण समाप्त घोषित करना पड़ा।
बारिश के कारण पहले दो दिन में केवल 32.5 ओवर का खेल ही संभव हो सका।मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।दूसरे दिन केवल भी केवल 21 ओवर का खेल संभव हो पाया।इस दौरान टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे (4) और रविचंद्रन अश्विन (4) के विकेट गंवाए।
दूसरे दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाते समय टीम इंडिया का स्कोर 32.5 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन था। चेतेश्वर पुजारा 47 रन और ऋद्धिमान साहा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।मौसम ने अब तक जिस तरह का मिजाज दिखाया है, उसके मद्देनजर मैच से कोई परिणाम निकलने की संभावना धूमिल होती जा रही है।
श्रीलंका की ओर से पहले दिन तीनों विकेट तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने लिए थे जबकि दूसरे दिन गिरे दोनों विकेट दासुन सनाका के खाते में गए।