छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश (Chattisgarh rain) का दौर एक बार कम हो गया है. रायपुर (Raipur) में भी पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है. यही हाल राज्य के अन्य जिलों का भी है. सरगुजा (Surguja) संभाग के 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई. इसमें सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया और सुरजपुर जिले शामिल हैं. बारिश कम होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि इसके पहले राज्य में लगातार बारिश हो रही थी. इससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे.
सरगुजा में मानसून की बेरुखी
दरअसल जुलाई महीने की शुरुआत में राज्य के बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में जमकर बारिश हुई. बीजापुर और सुकमा जिले में तो बाढ़ की नौबत आ गई थी. जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. 15 दिन की बारिश में जुलाई महीने के कोटे की बारिश हो गई है लेकिन बारिश के लिए सरगुजा संभाग के किसान आज भी इंतजार में हैं. अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसानों की फसल खराब हो सकती है.
बलरामपुर में सबसे कम बारिश
मौसम विभाग की तरफ से जारी बारिश के आंकड़ों की बात करें तो एक जून से 28 जुलाई तक राज्य में 546.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस महीने प्रदेश भर में सर्वाधिक बीजापुर जिलें में 1419.6 और बलरामपुर जिले में सबसे कम 190.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है
किसान नेता ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़े को लेकर किसान नेता पारसनाथ साहु ने कहा मध्य छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हुई है इसलिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में खरीफ फसल की बुआई और रोपाई का काम तेजी से हुआ है लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में मानसून की बेरुखी से खरीफ फसल के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. किसान बुआई और रोपाई में पिछड़ रहे हैं. अगर बारिश नहीं हुई तो किसानों को उत्पादन में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
जिलेवार औसत बारिश के आंकड़े
इसी तरह अन्य जिलों की बात करें तो सरगुजा में 214.6 मिमी, सुरजपुर 285.8 मिमी, जशपुर 271.1 मिमी, कोरिया 312.2 मिमी, रायपुर 368.4 मिमी, बलौदाबाजार 537.1 मिमी, गरियाबंद 633.1 मिमी, महासमुंद 549.6 मिमी, धमतरी 646.2 मिमी, बिलासपुर 600.1 मिमी, मुंगेली 616.4 मिमी, रायगढ़ 506 मिमी, जांजगीर चांपा 652.6 मिमी, कोरबा 430 मिमी, जीपीएम 527.9 मिमी, कबीरधाम 527.4 मिमी, दुर्ग 506.8 मिमी, राजनांदगांव 577.1 मिमी, बालोद 675.8 मिमी, बेमेतरा 375.4 मिमी, बस्तर 696.9 मिमी, कांकेर 728.5 मिमी, दंतेवाड़ा 732.2 मिमी और सुकमा में 540.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.