Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में जल प्रपात में सात लोग डूबे,तीन की मौत तीन लापता

छत्तीसगढ़ में जल प्रपात में सात लोग डूबे,तीन की मौत तीन लापता

रायपुर 28 अगस्त।छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जल प्रपात में आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के एक ही परिवार के सात लोग डूब गए,जिसमें तीन लोगो की मौत हो गई जबकि तीन लापता हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले से एक ही परिवार के सात लोग पिकनिक मनाने कोरिया जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर रमदहा जल प्रपात आज आए थे।यह सभी जल प्रपात के गहरे पानी में उतर गए,और डूबने लगे।आसपास मौजूद ग्रामाणों ने डूब रहे लोगो को बचाने का प्रयास किया,और दो लोगो को निकाल भी लिया लेकिन पांच लोगो का पता नही चला।

सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे और लापता पांच लोगो की तलाश शुरू की,इनमें दो के शव बरामद हो गए है जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक लड़की घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं।