Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / फ्री राशन व्यवस्था समाप्त होने पर नाराज हुई मायावती, बोली..

फ्री राशन व्यवस्था समाप्त होने पर नाराज हुई मायावती, बोली..

कोरोना संक्रमण काल के दौरान लाक डाउन तथा कोरोना से बचाव के अन्य उपक्रम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ लोगों को काफी लम्बे समय तक मिला। बीते महीने ही फ्री राशन की व्यवस्था को समाप्त किया गया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को बंद करने के खिलाफ हैं। उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने इसी को लेकर आज दो ट्वीट किया है बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी तथा बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दु:खी व त्रस्त है जैसे कोरोनाकाल में थी। लोग काफी परेशानी झेलने को मजबूर हैं। मायावती ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (Free Ration Scheme in UP) के तहत मिलनेे वाला मुफ्त राशन बंद करके इनके मुंह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को तत्काल फिर से प्रारंभ करे। मायावती ने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए विभिन्न राज्य की सरकार काफी सक्रिय हो गई है।