Sunday , September 29 2024
Home / Uncategorized / Vivo ने Vivo Y52t 5G को किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत  

Vivo ने Vivo Y52t 5G को किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत  

Vivo Y52t 5G Launch: स्मार्टफोन मार्केट में तमाम ब्रांड्स हैं और इन ब्रांड्स की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) के फोन्स की भी मार्केट में काफी डिमांड है और फैन्स इन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. बता दें कि वीवो ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, Vivo Y52t 5G लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम है और लो बजट वाले इस फोन में भी आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y52t 5G Specifications) क्या हैं और इसकी कीमत (Vivo Y52t 5G Price) कितनी है.. Vivo Y52t 5G Launch  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो (Vivo) ने एक ब्रांड न्यू 5G स्मार्टफोन, Vivo Y52t 5G लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को Vivo Y52 स्मार्टफोन का अपग्रेड बताया जा रहा है. बता दें कि इस फोन को फिलहाल सिर्फ चीन में पेश किया गया है और इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे भारत और बाकी देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा. Vivo Y52t 5G Price  इस स्मार्टफोन की कीमत ही इसकी सबसे बड़ी खसियत है. Vivo Y52t 5G को चीन में 1,299 युआन (लगभग 14,900 रुपये) की कीमत पर लॉन्च गया. बता दें कि ये प्राइस इस फोन के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल का है और Vivo Y52t 5G के 256GB वाले मॉडल को 1,499 युआन (करीब 17 हजार रुपये) की कीमत पर पेश किया गया है. Vivo Y52t 5G Specifications  डुअल सिम वाले Vivo Y52t 5G में आपको 6.56-इंच का एचडी+ 1600 x 720 पिक्सल वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा रहा है. इस फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट आउट 600nits तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है. Mediatek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाले इस 5G स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है. इस फोन में दिए एसडी कार्ड स्लॉट से आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमेरी सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर शामिल है. फोन 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है.