Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / विराट छह दोहरे टेस्ट शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

विराट छह दोहरे टेस्ट शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली 03 दिसम्बर।विराट कोहली कप्तान के रूप में छह दोहरे टेस्ट शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ दिया है।इसके अलावा उन्होंने किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे टेस्ट शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली।

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ यहां के फिरोजशाह कोटला मैदान में चल रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने सात विकेट पर पांच सौ 36 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। कोहली ने दो सौ 43 और मुरली विजय ने एक सौ 55 रन बनाए।

श्रीलंका ने चाय के समय तक पहली पारी में 2 विकेट पर 18 रन बनाए थे।इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ी प्रदूषण का सवाल उठाते हुए मास्क लगाकर खेले।इसे लेकर दोनो टीमों में हल्की तनातनी है।भारतीय खिलाडियों का मानना है कि यह मैच से भागने के सिवा कुछ नही है।