मुंबई 04 दिसम्बर।हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता शशि कपूर का आज यहां निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे।
शशि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में काम शुरू किया था और पहली बार 1961 में वह फ़िल्म ‘धर्म पुत्र’ से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे।उन्होने एक सौ से भी अधिक फिल्मों में अभिनय किया जिसमें ‘चोरी मेरा काम’, ‘फांसी’, ‘शंकर दादा’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘मुकद्दर’, ‘पाखंडी’, ‘कभी-कभी’ और ‘जब जब फूल खिले’ आदि प्रमुख थी।अमिताभ बच्चन के साथ इनकी जोड़ी खूब सराही गई थी।
शशि कपूर को 2011 में भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्मभूषण से भी नवाजा गया था। 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था।इस तरह से वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बने थे।