Tuesday , September 16 2025

NFC में निकली नौकरियां, ऐसे करे अप्लाई

NFC Hyderabad Recruitment 2022: ITI करने के पश्चात् अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (NFC), हैदराबाद ने 345 रिक्त पदों पर अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. एनएफसी हैदराबाद भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत काम करता है. अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत की जा रही इस भर्ती के के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 5 नवंबर 2022 है. नोटिस के मुताबिक, अपरेंटिसशिप के लिए 345 वैकेंसी में से 119 वैकेंसी फिटर, 74 कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), 27 इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, 26 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए है.
NFC Hyderabad Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया:- अभ्यर्थियों का चयन मेरिट बेसिस पर होगी. यह मेरिट लिस्ट क्वॉलिफाइंग एग्जाम में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी. NFC Hyderabad Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण:- अटेंडेंट ऑपरेटर केमिकल प्लांट- 7 इलेक्ट्रिशियन-26 इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-27 लैबरोटरी असिस्टेंट केमिकल प्लांट- 8 मशीनिस्ट- 17 केमिकल प्लांट ऑपरेटर- 5 टर्नर-27 कारपेंटर-2 कोपा- 74 प्लंबर-4 वेल्डर-21 NFC Hyderabad Recruitment 2022 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:- अभ्यर्थियों को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना चाहिए. NFC Hyderabad Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:- NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण और फिर आवेदन करना है.