 शिमला 24 दिसम्बर।हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की आज शिमला में बैठक होगी।इससे विधायक दल के नेता का चयन होने की संभावना है।
शिमला 24 दिसम्बर।हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की आज शिमला में बैठक होगी।इससे विधायक दल के नेता का चयन होने की संभावना है।
राजधानी में आज दोपहर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा राज्य पार्टी कोर ग्रुप के सदस्यों और सभी पांच सांसदों को आमंत्रित किया गया है।केन्द्रीय मंत्री और पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमन और पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी मंगल पांडे इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगे।
लगभग तय माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी मुख्यमंत्री के नाम को तय कर लेगी जिसकी राज्य के लोगों द्वारा बेसब्री से प्रतिक्षा की जा रही है।कल श्री प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने से इंकार किए जाने के बाद अब किसी विवाद की आशंका नही दिख रही है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					