Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / प्रवर्तन निदेशालय ने लालू के दूसरे दामाद को भी किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय ने लालू के दूसरे दामाद को भी किया तलब

नई दिल्ली 16 जनवरी।प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के एक दूसरे दामाद राहुल यादव को सम्‍मन जारी किया है।

इस सिलसिले में निदेशालय उनकी सांसद पुत्री मीसा भारती और उनके पति से पहले ही कई बार पूछताछ कर चुका है। खबर है कि राहुल यादव ने अपनी सास राबड़ी देवी को करीब एक करोड़ रूपये हस्तांतरित की थी।राबड़ी देवी ने इन्हीं पैसों से पटना में विवादित जमीन खरीदी थी।

निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि राहुल यादव को इस सप्ताह पेश होने को कहा गया है।बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय राहुल यादव से एक करोड़ रुपये का सोर्स जानना चाहता है।राहुल यादव पूर्व समाजवादी विधायक जितेद्र यादव के बेटे और लालू की बेटी रागिनी के पति हैं।