Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / रेल रोको आंदोलन के कारण 10 अप्रैल को नौ ट्रेने रहेंगी रद्द

रेल रोको आंदोलन के कारण 10 अप्रैल को नौ ट्रेने रहेंगी रद्द

रायपुर  08 अप्रैल।दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में गत 05 अप्रैल से चल रहे रेल रोको आंदोलन के कारण 10 अप्रैल को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली नौ ट्रेने रद्द कर दी गई है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के प्रवक्ता के अनुसार 10 अप्रैल को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस तथा कुर्ला से रवाना होने वाली 12101कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।इसी प्रकार पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 10 अप्रैल को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस,एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस,एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस तथा पुरी से रवाना होने वाली 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।