नई दिल्ली 21 जनवरी।निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे।वह श्री अचल कुमार ज्योति का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है।
श्री रावत मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे। 1977 बैच के मध्य प्रदेश काडर के आई ए एस अधिकारी श्री रावत को अगस्त 2015 में निर्वाचन आयुक्त बनाया गया था।विधि मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।
मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार रावत 23 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कामकाज संभालेंगे।उनका कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त होगा और तब मुख्य चुनाव आयुक्त के बाद सबसे वरिष्ठ आयुक्त अरोड़ा परंपरा के अनुसार चुनाव आयोग के प्रमुख हो सकते हैं। अरोड़ा अप्रैल 2021 में सेवानिवृत्त होंगे और वही मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में 2019 के लोकसभा चुनावों को देख सकते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री रावत 1977 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस हैं।उन्हे अगस्त 2015 में चुनाव आयोग में नियुक्त किया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India