बेगलुरू 18 अगस्त।सूचना प्रौद्योगिकी की देश की प्रमुख कम्पनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबन्ध निदेशक विशाल सिक्का ने आज अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया।कम्पनी के निदेशक मंडल ने इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से मंज़ूर भी कर लिया है।
शेयर बाजार में सिक्का के इस्तीफे का खासा असर हुआ है।कम्पनी के शेयरों में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
इन्फोसिस द्वारा जारी बयान के अनुसार विशाल सिक्का नए स्थायी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबन्ध निदेशक के पदभार ग्रहण करने तक इन्फोसिस के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। यह नियुक्ति 31 मार्च,18 से पहले कर दी जाएगी।कंपनी ने तत्काल प्रभाव से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यूपी प्रवीण राव को अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सीईओ नियुक्त किया है।