Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मणिपुर पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनने वाले लोगों को चेतावनी दी

मणिपुर पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनने वाले लोगों को चेतावनी दी

इंफाल 05 मई।मणिपुर पुलिस ने भीड़ की हिंसा के दौरान सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि संबंधित अधिकारी को हथियार वापस करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

अपर पुलिस महानिदेशक एल कैलून ने आज यहां कहा कि पुलिस चौकी से हथियार और गोला-बारूद लूटने की खबरें मिली हैं। श्री कैलुन ने कहा कि लोग हथियार को किसी भी स्थान पर रखकर इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने का भी अनुरोध किया।

पुलिस महानिदेशक पी. डौंगेल ने कहा कि अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त बीस कंपनियां इम्फाल पहुंचनी शुरू हो गई हैं। इस बीच, ऑपरेशन कमांडर अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष सिन्हा ने सभी से शांति बनाये रखने और भीड़ की हिंसा से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।