श्रीनगर 05 मई।केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के कांडी वन क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए।
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार आज सवेरे शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है।आतंकवादियों ने विस्फोटक उपकरण से हमला किया था जिसमें दो जवानों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अधिकारी सहित चार कर्मी घायल हुए थे। घायल जवानों को उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया जहां तीन जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुठभेड स्थल पर अतिरिक्त दलों को भेजा गया है। आतंकवादियों के हताहत होने की भी संभावना है।
माना जा रहा है कि इन आतंकवादियों का उसी गुट से संबंध है जिन्होंने 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर हमला किया था। इस हमले में पांच जवानों की मृत्यु हुई थी और एक घायल हुआ था।